Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों के लीज बैक से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु 18 अप्रैल को कासना गांव में प्रस्तावित सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के ओएसडी (भूलेख) गिरीश कुमार झा ने बताया कि 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण यह सुनवाई आयोजित नहीं की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि कासना गांव के लीज बैक मामलों की अगली सुनवाई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। गौरतलब है कि किसानों की मांग पर लीज बैक मामलों के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आबादी व्यवस्थापन समिति पुनः सुनवाई कर रही है, ताकि इन प्रकरणों का उचित निस्तारण किया जा सके।