Report By-S.Asif Hussain Zaidi Ballia (UP)
यूपी के बलिया जनपद में शीत लहर बढ़ने के साथ जनजीवन बेहाल हो गया है,साथ ही गलन भरी ठंडक में लोग परेशान दिखे।ठंड बढ़ने के साथ जनपद में हवा की गुणवत्ता भी खराब बतायी जा रहे है इंटरनेट पर प्रदर्शित एयर क्वालिटी इंडेक्स में बलिया जिले की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 245 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर घुलनशील बतायी गयी है।

वर्तमान स्थिति के हिसाब से शहर की हवा अभी भी लोगों को सेहत के लिए अच्छी नहीं है।
ऐसे मौसम में बुजुर्गों को विशेष तौर पर सेहत का ध्यान ज्यादा रखना चाहिए।