• Sat. Apr 19th, 2025

UP-बलिया में सर्दी से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, ठिठुरन बढ़ने से बीमार पड़ रहे लोग

यूपी के बलिया जनपद में शीत लहर बढ़ने के साथ जनजीवन बेहाल हो गया है,साथ ही गलन भरी ठंडक में लोग परेशान दिखे।
ठंड बढ़ने के साथ जनपद में हवा की गुणवत्ता भी खराब बतायी जा रहे है इंटरनेट पर प्रदर्शित एयर क्वालिटी इंडेक्स में बलिया जिले की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 245 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर घुलनशील बतायी गयी है।

पीएम 10 की मात्रा 202 दिखाई पड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन की रैंकिंग के हिसाब से यह स्तर हवा की खराब गुणवत्ता को प्रदर्शित करती है।

लंबे समय तक यह स्थिर रहने पर बुजुर्गों और बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 नवीन सिंह ने बताया की हवा की घुलनशीलता पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहने पर कोई दिक्कत नहीं होती है।

पीएम 10 भी 50 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक हवा को शुद्ध रखती है।
वर्तमान स्थिति के हिसाब से शहर की हवा अभी भी लोगों को सेहत के लिए अच्छी नहीं है।
ऐसे मौसम में बुजुर्गों को विशेष तौर पर सेहत का ध्यान ज्यादा रखना चाहिए।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *