• Tue. Mar 11th, 2025

छोटे नवाब ने जुनैद की तरह पहली फिल्म ओटीटी पर रिलीज की, थिएटर नहीं

Report By : ICN Network
इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म ‘नादानियां’ बड़े पर्दे पर ना रिलीज होकर सीधा ओटीटी पर आएगी। इस बात का एलान शनिवार को नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘नादानियां’ है, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर नजर आएंगी। खास बात यह है कि यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, न कि बड़े पर्दे पर। इस खबर का एलान नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है, जिसमें लिखा है, “हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है। देखिए नादानियां, जल्द ही आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।”

इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं,” जबकि दूसरे ने उन्हें और खुशी कपूर को शुभकामनाएं देते हुए फिल्म का इंतजार करने की बात कही। हालांकि, कुछ यूजर्स फिल्म में खुशी कपूर की कास्टिंग पर सवाल उठाते हुए तंज कसते नजर आए

यह पहला मौका नहीं है जब किसी स्टारकिड को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। फिल्म में जुनैद के साथ जयदीप अहलावत भी थे। इब्राहिम की फिल्म ‘नादानियां’ को धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है, और इसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है

फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से यह संकेत मिलता है कि अब स्टारकिड्स के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के नए रास्ते खुल रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता प्रभाव और दर्शकों की बदलती पसंद के कारण अब बड़ी फिल्में भी सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। इब्राहिम अली खान का इस प्लेटफॉर्म के जरिए डेब्यू यह दर्शाता है कि इस क्षेत्र में बदलाव आ चुका है

‘नादानियां’ का इंतजार उनके फैंस और सिनेप्रेमियों के बीच बढ़ता जा रहा है, और देखना होगा कि इब्राहिम का फिल्मी करियर किस दिशा में आगे बढ़ता है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *