Report By : Rishabh Singh, ICN Network
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अपने सीजन 14 के साथ टेलीविजन पर लौटने के लिए तैयार है। इस बार शो यूरोप के शहर रोमानिया में शूट किया जाएगा। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ही इस सीजन को होस्ट करेंगे।
अब इस शो में हिस्सा लेने वाले कई सितारों के नाम सामने आए। माना जा रहा है कि अब कन्फर्म 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है।इस लिस्ट ‘बिग बॉस 17’ फेम अभिषेक कुमार से लेकर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के नाम शामिल हैं।
बिग बॉस 17′ के पहले रनरअप अभिषेक कुमार ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी ‘BB17’ में गए थे। वहां उन्होंने एक कॉम्पिटिशन करवाया था। अभिषेक उसमें जीत गए थे। जिसके बाद, रोहित शेट्टी ने उन्हें सबसे पहले अपने शो के लिए चुना।
बिग बॉस 17′ के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट समर्थ जुरैल भी ‘KKK 14’ के कन्फर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं। वैसे, समर्थ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। सूत्रों की मानें तो समर्थ का उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ईशा मालवीय से ब्रेकअप हो गया है।
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा अब फिल्मों और OTT की बजाय सीधा टीवी से डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने इस शो में आने की पुष्टि की। कृष्णा ने कहा, ‘मुझे हमेशा से खुद को चुनौती देना पसंद है। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से बेहतर मौका क्या हो सकता है जहां मैं अपनी मेंटल और फिजिकल स्ट्रेंथ बढ़ा पाऊंगी’।