• Mon. Jul 1st, 2024

UP-लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं की सुनिये प्रतिक्रिया, विपक्ष के पास कोई एजेंडा व विचार नही

यूपी के मुज़फ्फरनगर में भाजपा नेता का लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कुछ कहना है सुनिये उनकी ज़ुबानी भाजपा की जीत को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के सहसंयोजक श्री मोहन तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां तक आपका सवाल है कि 80 सीटों पर हम कितनी सीट ले रहे हैं मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की जितनी तैयारी है इस बार हम क्लीन स्वीप करने वाले हैं 80 की 80 सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में आएगी।

विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है। कौन बनेगा प्रधानमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें हमें कोई सोचने की आवश्यकता ही नहीं है नरेंद्र मोदी जी के नाम पर ही और उनके काम के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है और काम भी कर रही है। सब कार्यकर्ता उनके मुरीद है और तो और विपक्षी दल भी उनको सुनना चाहते हैं। आज विदेश में धाक है तो नरेंद्र मोदी की है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है। वही हमारे प्रधानमंत्री हैं वही हमारे गुरु हैं। विपक्ष की पार्टियों की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा वैसे तो यह लोकतंत्र है और मोदी जी का कहना है कि हिंदुस्तान का लोकतंत्र बहुत अच्छा है और बहुत सुंदर है और लोकतंत्र में सभी को आजादी है वह चुनाव भी लड़ सकते हैं और अपनी बात भी कह सकते हैं सब लोग कहते हैं और कहनी चाहिए। उसमें कोई दिक्कत परेशानी नहीं है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है उनका केवल एक ही एजेंडा है भारतीय जनता पार्टी या नरेंद्र मोदी सत्ता में ना आए उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है । विकल्प उनके पास इसलिए भी नहीं है क्योंकि सब का साथ सबका विकास और सब का विश्वास इस मंत्र के साथ आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर चलकर यह सरकार काम कर रही है और आमजन के लिए जनकल्याणकारी नीतियों पर काम कर रही है। हमारा काम तो काम ही करना है क्योंकि हम सत्ता को काम के रूप में प्रयोग करते हैं और सत्ता लेकर हम उस पर मौज नहीं करते आप लगातार देखते भी रहते होंगे कि भारतीय जनता पार्टी एक विचार है और वह विचार अपनी सरकार के कामों को लेकर व जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर जनता के पास या पात्र के पास पहुंचता है हम यह प्रयास करते हैं कि जो सरकार की योजनाएं चल रही है वह पात्र तक पहुंचनी चाहिए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *