Report By : Mayank Khanna (ICN Network)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा की सरेआम पिटाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है।
लखीमपुर में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के डेलिगेट्स के चुनाव चल रहे थे, जहां मंगलवार को नामांकन के दौरान बड़ा बवाल हुआ। विवाद इस कदर बढ़ गया कि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया। विधायक की पिटाई के बाद उनके समर्थक गुस्से में आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस वारदात में पूर्व सभापति के पति का नाम भी सामने आया है।
भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई और उनका कुर्ता भी फाड़ दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसा निष्पक्ष चुनाव है, जबकि अवधेश सिंह ने उनके ऊपर हाथ उठाकर अनुचित व्यवहार किया।
इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोऑपरेटिव चुनाव में धांधली के चलते लोग गुस्सा हुए और मारपीट की घटना घटित हुई। अखिलेश ने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताते हुए कहा कि चुनाव में धांधली भाजपा की रणनीति बन गई है, जो निंदनीय है।