• Sat. Feb 22nd, 2025

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में टूटने वाला है INDIA गठबंधन ?

ByIcndesk

Jan 28, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Maharashtra News)

बिहार की राजनीति में आए सियासी तूफान ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए है। BJP लगातार इंडिया गठबंधन को घेरने में लगी है। इस बीच बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन टूट जाएगा। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को एक सुनियोजित पद्ति से खड़ा किया था कि बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ अकेली पार्टी है वो कांग्रेस है अकेले नेता राहुल गांधी है। लेकिन इसे लंबे समय तक नहीं चलना था।

आम आदमी पार्टी को लेकर खड़े किए सवाल
बीजेपी सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी कभी उनके साथ नहीं थी। पंजाब के सीएम तो हमेशा कहते रहे कि हम पंजाब में अकेले सीटें जीतेंगे। अब हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। यह तो होना ही था। आज जो देश में स्थिति है उसमें पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के सामने है ही कौन। जो 2-4 पार्टियों इंडिया एलायंस में बची है। उन्हें इस बात का अहसास हो चुका है कि बीजेपी की जो व्यापक लहर आई है, उस लहर में अगर वो बीजेपी के साथ नहीं होंगे तो समाप्त हो जाएंगे। इसलिए इंडिया गठबंधन का बचा कुचा गठबंधन भी टूटने वाला है।

बताते चले कि राजनीतिक गलियारे में चर्चा ये है कि आज यानी रविवार को नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *