Report By : Himanshu Garg (Political News)
2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक झटका लगता दिखाई पड़ रहा है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी से अलग होकर BJP में शामिल हो सकते है। क्योंकि पिछले कुछ दिनो से कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम के सुर बदलते नजर आ रहे है। इसी क्रम में प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े नेता को अपनी मर्यादा और भाषा का ध्यान रखना चाहिए। कार्यकर्ताओं से पार्टी बनती है। कार्यकर्ता कर्मठ और कर्मवीर होता है। सवाल किसी एक पार्टी का नहीं, सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं के खून पसीने की बुनियाद पर खड़ी हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस भी कार्यकर्ताओं की बुनियाद पर खड़ी है। इन्हें लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग हुआ, उससे न सिर्फ मुझे बल्कि तमाम कार्यकर्ताओं के मन को ठेस पहुंची है। इसके लिए उन्हें क्षमा मांगनी चाहिए।
आचार्य प्रमोद कृष्णम यहीं नहीं रुके और उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राहुल गांधी से एक साल से मिलना चाहते हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही। इसके पीछे की एक वजह ये भी हो सकती है कि मेरा संदेश शायद उन तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। जबकि, प्रधानमंत्री कार्यालय को फोन करने के बाद चार दिन बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मिलने का समय दे दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए कहा था कि पीएम को दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त है। इसके बाद 4 फरवरी को उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इन दोनों मुलाकातों के बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि प्रमोद कृष्णम कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।