नोएडा। शहरभर में जगह जगह भगवान श्रीकृष्ण लला की छठी मनाई गई। इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मंदिरों समेत कई सेक्टरों-सोसाइटियों में विशेष आयोजन किए गए। सेक्टर-122 में श्रीकृष्ण लला की छठी पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान आया लाल छठी का दिनवा, बाजे बधइया रे जैसे छठ के गीत गाए गए।
आयोजक अंजू यादव एवं जितेन्द्र यादव ने बताया कि छठी संस्कार हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक जीवन का अहम हिस्सा है और श्रीकृष्ण की छठी तो खास रूप से भक्ति, आनंद और बालरूप की पूजा का पर्व है। इसी तरह सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी, सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा अपार्टमेंट समेत होशियारपुर, सर्फाबाद, निठारी, छिजारसी समेत अन्य स्थानों पर धूमधाम से कृष्ण की छठी का पर्व मनाया गया।
इस दौरान कृष्ण से जुड़ी बाल लीलाओं का मंचन किया गया, उनके द्वारा किए गए असुरों के संहार के बारे में बताया गया। वहीं अंत में सभी स्थानों पर कृष्ण लला की आरती व महाप्रसाद का वितरण किया गया