थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक की बीती रात को एक व्यक्ति ने चाकू मार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपी की पत्नी मृतक के साथ काफी दिनों से रह रही थी। आरोपी ने युवक को चाकू मारने के बाद खुद को भी चाकू मार कर घायल कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी घायल अवस्था में एक अस्पताल में उपचार करवा रहा था, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कालीचरण ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 जुलाई की रात 9 बजे के करीब उनके भतीजे सतीश का उनके पास फोन आया कि उनके बेटे सुमित पाल उम्र 25 वर्ष को शेर सिंह नाम के व्यक्ति ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पुलिस सुमित को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गई है। पीड़ित के अनुसार जब वह जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके बेटे की मौत हो गई है। पीड़ित के अनुसार उनका बेटा सुमित पाल के साथ आरोपी शेर सिंह की पत्नी शीतल काफी दिनों से रह रही थी। शेर सिंह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसलिए वह उसके बेटे के पास रह रही थी। शीतल का सुमित के पास रहने से शेर सिंह रंजिश मानता था। उसने पहले भी उसकी हत्या करने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसका बेटा सुमित शीतल के साथ आली गांव दिल्ली से अपनी बहन पूनम के यहा 25 फुटा रोड छिजारसी कॉलोनी में स्थित उसके घर पर मिलने आया था। उनके अनुसार शीतल व सुमित अपनी बहन के घर के बाहर बैठे थे, तभी शेर सिंह वहां पर आया तथा उसने सुमित पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में सुमित जमीन पर गिर गया। शेर सिंह ने सुमित को चाकू मारने के बाद खुद को भी चाकू मार लिया, तथा मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।