• Sat. Aug 30th, 2025

अब घर बैठे देखें लखनऊ संग्रहालय की धरोहरें, शुरू हुआ 360 डिग्री व्यू एप्लिकेशन

Report By: ICN Network

लखनऊ स्थित राज्य संग्रहालय ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए देश और दुनिया की 1.5 लाख से अधिक कलाकृतियों को डिजिटल रूप में देखने की सुविधा शुरू की है। संग्रहालय निदेशालय ने बुधवार को एक 360 डिग्री व्यू एप्लिकेशन लॉन्च किया, जिसे संग्रहालय की नई वेबसाइट से जोड़ा गया है।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राज्य संग्रहालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एप्लिकेशन, नई वेबसाइट और प्रेक्षागृह का लोकार्पण किया। इस एप्लिकेशन को तैयार करने में लगभग 14.92 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ता संग्रहालय की गैलरियों का पैनोरमिक (360 डिग्री) व्यू घर बैठे देख सकते हैं। साथ ही, हर प्रदर्शित वस्तु से संबंधित संक्षिप्त जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे दर्शक उसके इतिहास और महत्व को जान सकेंगे।

राज्य संग्रहालय का टिकट मूल्य 15 रुपये है, जिसके जरिए आगंतुक नवाब वाजिद अली शाह परिसर स्थित लोक कला संग्रहालय भी देख सकते हैं। इस अवसर पर निदेशक डॉ. सिष्टी धवन, सलाहकार जे. पी. सिंह और पूरी टीम मौजूद रही।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *