Report By : ICN Network
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने मोहान रोड पर बन रही एजुकेशन सिटी के 1617 आवासीय प्लॉट्स का रेरा रजिस्ट्रेशन शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। 26 जनवरी से इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरू होने की संभावना है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों शुरू किया जा सकता है। इस परियोजना के तहत, LDA ने एजुकेशन सिटी के पहले चरण में चार सेक्टरों – 3, 4, 6 और 7 का रेरा पंजीकरण कराया है। इन सेक्टरों में कुल 1617 प्लॉट्स होंगे, जिनकी आकार सीमा 400 स्क्वायर फीट से लेकर 3200 स्क्वायर फीट तक हो सकती है
एलडीए के सूत्रों के अनुसार, इन प्लॉट्स की कीमत 3500 से 4000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हो सकती है, जो पहले निर्धारित 3000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट से अधिक है। यह कीमत गणना कमेटी द्वारा एजुकेशन सिटी के विकास के लिए किए गए खर्चों को ध्यान में रखते हुए तय की जा रही है
एजुकेशन सिटी के पहले चरण में सेक्टर-4 में 22 ग्रुप हाउसिंग भूखंड और 18 बड़े पार्क बनाए जाएंगे, ताकि नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा, सभी सेक्टरों में पार्क और सड़क निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद, लॉटरी के माध्यम से इन प्लॉट्स का आवंटन किया जाएगा। एलडीए ने 20 साल बाद लॉटरी के जरिए प्लॉट्स आवंटित करने का निर्णय लिया है