Report By- Sachin Upadhyay Kasganj (UP)
यूपी के कासगंज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग uppsc ने मंगलवार को पीसीएस का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया /इसमें टॉप 10 की लिस्ट में कासगंज के माधव उपाध्याय का नाम शामिल है !माधव की सफलता के बाद उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है। रिश्तेदारों से लेकर पड़ोसी तक माधव के घर पर बधाई देने पहुंच रहे है ।कासगंज जनपद की तहसील पटियाली क्षेत्र की कलानी गांव की रहने वाले माधव उपाध्याय ने दसवीं रैंक हासिल करके अपने गांव के साथ पूरे कासगंज जिले का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने प्रयागराज में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रहते हुए यूपीएससी की तैयारी की। इसके बाद इस परीक्षा में सफलता हासिल की । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को पीसीएस का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया इसमें सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता को टॉप किया है ।प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे दूसरे और हरदोई के स्वास्थ्य के श्रीवास्तव तीसरे नंबर पर आए। वही सुभी गुप्ता ने महिलाओं की लिस्ट में टॉप किया। यूपीएससी ने 8 महीने 9 दिन में रिजल्ट देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पीसीएस में सुबह 167 चयनितों में 84 महिलाएं शामिल है ।हालांकि टॉप 10 में सिर्फ दो महिला अभियर्थियो का नाम ही शामिल है।।