• Mon. Jan 12th, 2026

दिल्ली: मैजेंटा लाइन राजधानी में बनेगी सबसे लंबी, नए भूमिगत खंड को मिली मंजूरी

दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मैजेंटा लाइन जल्द ही पिंक लाइन को पीछे छोड़ते हुए राजधानी की सबसे लंबी मेट्रो कॉरिडोर बनेगी। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक 9.9 किलोमीटर लंबे नए भूमिगत खंड को मंजूरी मिलने के बाद मैजेंटा लाइन की कुल लंबाई बढ़कर 76.6 किलोमीटर हो जाएगी। इसके साथ ही यह लाइन न केवल लंबाई के लिहाज से, बल्कि स्टेशनों और भूमिगत नेटवर्क के मामले में भी दिल्ली मेट्रो की सबसे अहम कड़ी होगी।

मौजूदा समय मजलिस पार्क से शिव विहार तक चलने वाली पिंक लाइन 59.2 किलोमीटर की लंबाई के साथ दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन है। इसके फेज-4 विस्तार के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर तक के खंड के चालू होने के बाद इसकी लंबाई लगभग 72 किलोमीटर हो जाएगी। इसके बावजूद मैजेंटा लाइन इससे आगे निकल जाएगी और 56 स्टेशनों के साथ दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन का दर्जा हासिल कर लेगी।

रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक प्रस्तावित यह नया खंड पूरी तरह भूमिगत होगा और इसमें कुल नौ स्टेशन बनाए जाएंगे। यह विस्तार पहले से चालू कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से बॉटेनिकल गार्डन (39.2 किमी) और निर्माणाधीन कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से रामकृष्ण आश्रम मार्ग (27.4 किमी) खंड को आगे बढ़ाते हुए इंद्रप्रस्थ तक जोड़ेगा। इससे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को सीधे मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने में मदद मिलेगी। यह खंड राजधानी के प्रशासनिक, न्यायिक और सांस्कृतिक केंद्रों तक पहुंच को और आसान बनाएगा।

राजीव चौक मेट्रेा स्टेशन पर भीड़ का दबाव होगा कम
नया खंड कई प्रमुख मेट्रो लाइनों के साथ इंटरचेंज की सुविधा भी देगा। सेंट्रल सचिवालय पर येलो और वायलेट लाइन, शिवाजी स्टेडियम पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और इंद्रप्रस्थ पर ब्लू लाइन से सीधा जुड़ाव मिलेगा। इसके अलावा राजीव चौक और शिवाजी स्टेडियम के बीच एक समर्पित सबवे प्रस्तावित है, जिससे एयरपोर्ट लाइन से आने वाले यात्रियों को सीधे कनॉट प्लेस पहुंचने में सहूलियत होगी और राजीव चौक स्टेशन पर भीड़ का दबाव कम होगा। इस विस्तार के तहत रामकृष्ण आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, सेंट्रल सचिवालय, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, वॉर मेमोरियल–हाईकोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ जैसे प्रमुख स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।

फेज-चार के तहत 112.4 किमी लंबी छह नए कॉरिडोर पर हो रहा काम
भूमिगत नेटवर्क के लिहाज से भी मैजेंटा लाइन नया रिकॉर्ड बनाएगी। फिलहाल येलो लाइन पर सबसे अधिक 20 भूमिगत स्टेशन हैं, लेकिन फेज-पांच ए के पूरा होने के बाद मैजेंटा लाइन पर कुल 31 भूमिगत स्टेशन होंगे। यह दिल्ली मेट्रो के तकनीकी और इंजीनियरिंग विकास का भी प्रतीक माना जा रहा है। दिल्ली मेट्रो के फेज-4 विस्तार के तहत कुल 112.4 किलोमीटर लंबी छह नई कॉरिडोर और 94 नए स्टेशनों की योजना है।

इनमें से मजलिस पार्क–मौजपुर, रामकृष्ण आश्रम मार्ग–जनकपुरी वेस्ट और एरोसिटी–तुगलकाबाद (नई गोल्डन लाइन) कॉरिडोर के इस वर्ष जनता के लिए खुलने की संभावना है। इसके अलावा इंदरलोक–इंद्रप्रस्थ, रिठाला–नरेला–कुंडली और साकेत जी ब्लॉक–लाजपत नगर जैसे विस्तारों को भी मंजूरी मिल चुकी है। इन कॉरिडोर पर मेट्रो की ओर से काम भी शुरू कर दिया गया है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *