• Sat. Feb 22nd, 2025

Maharashtra : नीतीश के बाद क्या उद्धव भी BJP में जाएंगे ? बोले- ‘मोदीजी हम दुश्मन नहीं हैं…’

ByIcndesk

Feb 5, 2024
Report By : Himanshu Garg (Maharashtra Politics)

Maharashtra : 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका देकर BJP के साथ हाथ मिला लिया। इंडिया गठबंधन इस बड़े झटके से उबर भी नहीं था कि अब महाराष्ट्र में भी एक सियासी टूट की अटकलें लगनी शुरू हो गई। दरअसल, एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को यह कहना चाहता हूं कि हम कभी आपके दुश्मन नहीं थे, आज भी नहीं हैं। इस बयान के बाद से ही उद्धव ठाकरे को लेकर राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म हो गया।

बीजेपी पर साधा निशाना लेकिन PM मोदी की करी तारीफ
बता दें इस दिनों उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के कोंकण दौरे पर हैं। इस दौरान उद्धव ठाकरे बीजेपी पर हमलावर रहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनका रुख नरम देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम पहले शत्रु नहीं थे। हम तो आपके साथ थे। हमेशा आपको शत्रुओं से बचाया है। शिवसेना तो आपके साथ थी। हालांकि इस दौरान उद्धव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार हमने युति का प्रचार किया था। हमारे विनायक राऊत सब यहां से जीत कर गए इसलिए आप वहां प्रधानमंत्री पद पर बने रहे, बाद में आपने हमें दूर किया। आज भी हमने हिंदुत्व छोड़ा नहीं है। भगवा ध्वज कायम है, लेकिन इस भगवे ध्वज को फाड़ने का काम बीजेपी कर रही है।

उद्धव ठाकरे ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समझना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई अन्य दलों को तोड़कर उनके नेताओं को इसमें शामिल करने के कारण कमजोर हो गई है। उन्होंने ये भी कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष के विरोधी नहीं हैं, बल्कि झूठ और तानाशाही के खिलाफ हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *