Report By : ICN Network
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं और नेताओं के बयानबाज़ी का दौर भी जारी है। इसी बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने एक अहम मांग उठाई है। पार्टी ने मंगलवार को राज्य में आगामी निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की, जिससे वह विपक्ष की इस मांग के साथ खड़ी हो गई।
मनसे नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयुक्त से मिला और अपनी मांगों की सूची सौंपी। इसमें बैलेट पेपर के साथ-साथ वीवीपैट (Voter Verifiable Paper Audit Trail) का इस्तेमाल करने का सुझाव भी शामिल था, ताकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान करने वाले मतदाता अपने वोट का पेपर ट्रेल देख सकें।
मनसे नेता शिरीष सावंत ने कहा कि ऐसा लगता है कि मतदाता सूची में खामियां हैं और वीवीपैट का मुद्दा भी गंभीर है। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने सवाल उठाया—”बैलेट पेपर से चुनाव कराने में दिक्कत क्या है? अगर आपको यकीन है कि राज और उद्धव ठाकरे के साथ आने के बावजूद आप सत्ता में रहेंगे, तो बैलेट पेपर से चुनाव कराइए।”
गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) भी पहले से ही EVM के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही है, जिससे इस मुद्दे पर विपक्ष की एकजुटता और बढ़ गई है।