नागपुर हिंसा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों पर FIR दर्ज नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह FIR गणेशपेठ थाने में दर्ज की गई है, जिसमें महाराष्ट्र और गोवा के वीएचपी प्रभारी सचिव गोविंद शेंडे सहित अन्य पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नागपुर पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंगल ने कहा कि पूरी घटना को लेकर 5 FIR और 50 से अधिक गिरफ्तारी हुई है. टेक्निकल एवीडेंस पर काम हो रहा है. और अधिक गिरफ्तारी होगी. उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है. वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ हफ्तों से सांप्रदायिक तनाव भड़काने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की संगठित साजिश चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह तनाव पूर्वनियोजित है और राजनीतिक लाभ के लिए वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है, जिससे भाजपा-आरएसएस के एजेंडे को मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम संगठनों ने दो बार मुख्यमंत्री से मुलाकात की और पुलिस को सांप्रदायिक नफरत की बढ़ती घटनाओं की जानकारी दी, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रकाश आंबेडकर ने सवाल उठाया कि क्या अब सरकार भड़काऊ भाषण देने वालों, हेट क्राइम करने वालों और महाराष्ट्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ समय पर कार्रवाई करेगी?
नागपुर हिंसा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों पर FIR दर्ज

नागपुर हिंसा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों पर FIR दर्ज नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह FIR गणेशपेठ थाने में दर्ज की गई है, जिसमें महाराष्ट्र और गोवा के वीएचपी प्रभारी सचिव गोविंद शेंडे सहित अन्य पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नागपुर पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंगल ने कहा कि पूरी घटना को लेकर 5 FIR और 50 से अधिक गिरफ्तारी हुई है. टेक्निकल एवीडेंस पर काम हो रहा है. और अधिक गिरफ्तारी होगी. उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है. वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ हफ्तों से सांप्रदायिक तनाव भड़काने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की संगठित साजिश चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह तनाव पूर्वनियोजित है और राजनीतिक लाभ के लिए वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है, जिससे भाजपा-आरएसएस के एजेंडे को मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम संगठनों ने दो बार मुख्यमंत्री से मुलाकात की और पुलिस को सांप्रदायिक नफरत की बढ़ती घटनाओं की जानकारी दी, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रकाश आंबेडकर ने सवाल उठाया कि क्या अब सरकार भड़काऊ भाषण देने वालों, हेट क्राइम करने वालों और महाराष्ट्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ समय पर कार्रवाई करेगी?