Report By : ICN Network
महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर इलाके में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा करते हुए ‘ड्रग्स क्वीन’ के नाम से जानी जाने वाली सबीना शेख को गिरफ्तार किया है। सबीना के पास से लगभग 14.868 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22.33 करोड़ रुपये आंकी गई है।
सबीना की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक एंडी उबाबुदिके ओनींसे को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से 2.604 किलोग्राम कोकीन और नकद राशि मिली। इसके अलावा वसई से कैमरून की नागरिक क्रिस्टाबेल एनजेई को भी पकड़ा गया, जिसके पास से 433.2 ग्राम कोकीन, भारतीय मुद्रा और विदेशी करेंसी जब्त की गई।
पुलिस को संदेह है कि यह ड्रग्स हाई प्रोफाइल पार्टियों, आयोजनों और विदेशी नागरिकों के बीच सप्लाई की जाती थी। सबीना का नेटवर्क मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, पुणे और नासिक तक फैला हुआ है।
सभी आरोपियों पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस रैकेट के स्रोत, सप्लाई चैन और अन्य जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।