Report By : ICN NetworkMaharashtra News: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार (14 मार्च) को महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की तीखी आलोचना करते हुए इसे औरंगजेब के शासन से भी बदतर बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं और बेरोजगार लोग व महिलाएं भी परेशान हैं।
संजय राउत ने कहा कि औरंगजेब को मरे 400 साल हो चुके हैं, उसे भूल जाइए। क्या महाराष्ट्र में किसान औरंगजेब की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं? नहीं, वे आपकी (बीजेपी सरकार) वजह से ऐसा करने को मजबूर हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मुगल शासक ने अत्याचार किए थे, तो मौजूदा सरकार क्या कर रही है?
‘किसानों के लिए हालात बदतर’
संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “राज्य में किसानों की स्थिति बेहद खराब है, वे आत्महत्या करने को मजबूर हैं। यह सरकार औरंगजेब के शासन से भी ज्यादा निर्दयी साबित हो रही है।”
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति गठबंधन का नेतृत्व कर रही है, जिसमें शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) भी शामिल हैं।
देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार
दरअसल, संजय राउत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि “हर कोई” महसूस करता है कि छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) में स्थित मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि यह कानूनी दायरे में किया जाना चाहिए, क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार ने इस स्थल को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के संरक्षण में रखा था।
बता दें कि महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। कई संगठनों ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग उठाई है। अब संजय राउत के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में और उबाल आने की संभावना है।