• Mon. Dec 1st, 2025

महाराष्ट्र में बड़ा चुनावी झटका: बारामती समेत 20 जगहों पर निकाय चुनाव रद्द, नई तारीख 20 दिसंबर तय

महाराष्ट्र में चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं और कानूनी विवादों के चलते राज्य चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए बारामती सहित 20 स्थानों पर 2 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव रद्द कर दिए हैं। अब इन सीटों पर मतदान नई तारीख 20 दिसंबर को कराया जाएगा।

चुनाव आयोग ने बताया कि कई जगहों पर निर्धारित प्रक्रिया का ठीक से पालन नहीं किया गया और कुछ वार्डों में कोर्ट केस लंबित थे। इसी कारण तत्काल प्रभाव से मतदान रोक दिया गया। इस सूची में डिप्टी सीएम अजित पवार के गढ़ बारामती का नाम भी शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक जिन स्थानों पर चुनाव स्थगित किए गए हैं, उनमें शामिल हैं—
पुणे जिले के बारामती, तलेगांव, अहमदनगर के देवलाली, कोपरगांव, नेवासा, पाथर्डी, सतारा के फलटन, महाबलेश्वर, यवतमाल के डिग्रास, पंढरकावड़ा, वानी, चंद्रपुर के घुग्गुस, गडचंदूर, मूल, अकोला के बालापुर, अमरावती के अंजनगांव-सुरजी, धाराशिव (उस्मानाबाद), सोलापुर का मंगलवेढ़ा, ठाणे का बदलापुर, और नांदेड़ के मुखेड़ व धर्माबाद।

इस फैसले ने राजनीति में भी हलचल मचा दी है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने चुनाव आयोग के निर्णय पर सवाल उठाते हुए इसे गंभीर मामला बताया।

चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि 26 नवंबर 2025 या उसके बाद किए गए सिंबल अलॉटमेंट नियमों के खिलाफ थे और उम्मीदवारों को नाम वापसी के लिए जरूरी समय भी नहीं दिया गया था। इसी वजह से इन आवंटनों को अमान्य घोषित किया गया है।

राज्य चुनाव आयोग ने पहले 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को चुनाव कराने का ऐलान किया था।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *