Report By : ICN Network
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने 2027 में आयोजित होने वाले नासिक कुंभ मेले के सुचारू और प्रभावी प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एक निष्पक्ष प्राधिकरण गठित करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के सफल आयोजन से सीख लेते हुए, सरकार कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एक मेला प्राधिकरण बनाने पर विचार कर रही है। इसकी घोषणा वर्तमान विधानमंडल सत्र में ही किए जाने की संभावना है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ के दौरान अपनाई गई नीतियों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अध्ययन किया गया है। उसी मॉडल को ध्यान में रखते हुए, महाराष्ट्र सरकार एक स्वतंत्र प्राधिकरण की स्थापना करेगी, जो नासिक कुंभ मेले की सभी तैयारियों और सुविधाओं की निगरानी करेगा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नासिक-त्र्यंबकेश्वर का दौरा किया और अधिकारियों एवं मंत्रियों के साथ बैठक कर 2027 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा की। बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए नासिक में क्या-क्या किया जाना चाहिए, इसका मास्टर प्लान तैयार कर उस पर काम शुरू कर दिया गया है।
इस प्राधिकरण के गठन से कुंभ मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा और अन्य बुनियादी सेवाओं के प्रबंधन में पारदर्शिता और कुशलता आएगी। सरकार का मानना है कि इससे धार्मिक आयोजन का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा और श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
महाराष्ट्र सरकार जल्द ही इस प्राधिकरण के गठन की आधिकारिक घोषणा कर सकती है, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे।