• Mon. Aug 18th, 2025

विदाई समारोह में गीत गाना पड़ा महंगा, तहसीलदार निलंबित

Report By: ICN Network

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के उमरी तालुका में तैनात तहसीलदार प्रशांत थोरात पर विदाई कार्यक्रम में बॉलीवुड गीत गाना भारी पड़ गया। सरकारी कुर्सी पर बैठे-बैठे उनका गाया हुआ गीत सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद आलोचनाओं का दौर शुरू हुआ और अंततः उन्हें निलंबित कर दिया गया।

थोरात का स्थानांतरण 30 जुलाई को उमरी से लातूर जिले के रेणापुर तालुका में किया गया था। उसी दिन उन्होंने नई जिम्मेदारी संभाल ली थी। इसके बाद 8 अगस्त को उमरी तहसील कार्यालय में उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने किशोर कुमार के लोकप्रिय गीत “यारा तेरी यारी को” को पूरे उत्साह से गाया। समारोह में मौजूद कर्मचारी तालियों से उनका उत्साह बढ़ाते दिखाई दिए।

हालांकि, समारोह की यह झलक चर्चा का कारण तब बनी जब किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में ‘तालुका मजिस्ट्रेट’ का बोर्ड भी साफ नजर आया। इसके बाद वीडियो तेजी से फैला और कई लोगों ने इसे अनुशासनहीन आचरण बताते हुए आपत्ति जताई।

जिलाधिकारी ने घटना की जांच कर रिपोर्ट संभागीय राजस्व आयुक्त को भेजी। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि तहसीलदार का यह व्यवहार महाराष्ट्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1979 का उल्लंघन है और इससे प्रशासनिक छवि को ठेस पहुंची है।

संभागीय आयुक्त ने मामले को गंभीर मानते हुए 17 अगस्त को प्रशांत थोरात के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। आदेश में स्पष्ट कहा गया कि सरकारी पद पर रहते हुए ऐसी गतिविधियाँ अधिकारी की गरिमा के खिलाफ हैं और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *