• Sun. Jan 11th, 2026

वीडियो बम से महाराष्ट्र की राजनीति गर्म, नोटों के बंडल और शिंदे गुट के MLA—दानवे ने क्या उठाए सवाल?

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को नागपुर में शुरू हुआ, लेकिन सत्र की शुरुआत से पहले ही राज्य की राजनीति एक वायरल वीडियो को लेकर गरमा गई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और विधान परिषद में विरोधी दल के नेता अंबादास दानवे ने एक्स पर तीन वीडियो साझा किए, जिनमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट से जुड़े विधायक महेंद्र दलवी को कथित रूप से नोटों के थैलों से जुड़े संदिग्ध गतिविधियों के बीच दिखाया गया है। दानवे ने सरकार से सीधा सवाल किया है कि यह व्यक्ति कौन है और इतने पैसे की क्या कहानी है?

दानवे द्वारा साझा किए गए तीन वीडियो में से दो में एक शख्स नोटों के बड़े-बड़े बंडलों के साथ दिखाई दे रहा है, जबकि तीसरे वीडियो में अलीबाग–मुरुड–रोहा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शिंदे गुट के विधायक महेंद्र दलवी नजर आते हैं। इन वीडियो को सामने लाते हुए दानवे ने महायुति सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की कर्जमाफी के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन ऐसे वीडियो में नोटों के ढेर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सीधे सवाल किया कि आखिर ये विधायक कौन हैं और इतनी बड़ी रकम का क्या उपयोग हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद मामला और भी गरमाता गया। विधायक महेंद्र दलवी ने दानवे के आरोपों को भड़काऊ और निराधार बताते हुए खुली चुनौती दी है कि दानवे यह साबित करें कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वही हैं। दलवी ने पलटवार करते हुए कहा कि दानवे अब अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं और ब्लैकमेलिंग का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे आरोपों पर प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं, लेकिन वे इस मुद्दे को शीतकालीन सत्र में जरूर उठाएंगे।

इधर, सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले ही दानवे का वीडियो बम माहौल को और तीखा करता दिख रहा है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में विधानसभा में जोरदार हंगामा होगा और यह विवाद सरकार और विपक्ष के टकराव को और गहरा सकता है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अगले कुछ दिनों में यह मुद्दा किस दिशा में जाता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *