‘मेरी राजनीतिक यात्रा के महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया है। मैंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ। मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, साथियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।’
इसी बीच मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा को जानते थे। वह एक महान नेता थे, वह कांग्रेस से बहुत जुड़े हुए और वफादार थे। विचार-विचारधारा अब कुछ नहीं रहा है सब सत्ता की राजनीति है, खोके की राजनीति है और कुछ नहीं। वहीं दूसरी तरफ राजनीति के बाजार में इस बात की चर्चा है कि मिलिंद देवड़ा आज ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे। जहां वो सीएम शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे। इतना ही नहीं मिलिंद देवड़ा के अलावा 10 पूर्व पार्षद, 20 पदाधिकारी, 15 ट्रेड एसोसिएशन और 450 कार्यकर्ता शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे।