• Sun. Aug 24th, 2025

महाराष्ट्र: युवक की पिटाई से मौत पर NHRC सख्त, राज्य सरकार और DGP से रिपोर्ट तलब

Report By: ICN Network

जलगांव जिले में हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर दिया है। 11 अगस्त को बेटावाड़ खुर्द गांव के रहने वाले सुलेमान खान की एक समूह द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

जानकारी के मुताबिक, सुलेमान पुलिस भर्ती परीक्षा का फार्म भरने जामनेर शहर गया था। वहां एक कैफे में बैठकर किसी लड़की से बातचीत करने के दौरान 8-10 लोगों ने उसे घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। हमलावर युवक को उसके गांव तक ले गए और वहां भी लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया। परिवार ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी चोटें आईं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने सुलेमान को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और आशंका जताई है कि यह वारदात पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। घटना की गंभीरता को देखते हुए NHRC ने कहा कि यदि अखबारों में छपी खबरें सही पाई जाती हैं, तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में जांच की स्थिति और मृतक के परिवार को दी गई मुआवजा राशि का विवरण भी शामिल करने को कहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *