• Tue. Jan 21st, 2025

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन का कोहली को लेकर ट्वीट वायरल पूछा- ‘सर Newton कहां हैं आप…’

ByICN Desk

Jan 19, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Sport News)

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है। दरअसल, बीते बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में सुपर ओवर में जीत हासिल की। वैसे तो तीसरे टी20 में विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन फील्डिंग में उन्होंने कमाल कर दिया। कोहली ने नजीबुल्लाह जादरान का रनिंग कैच लपका और बाउंड्री लाइन पर छलांग लगाते हुए 5 रन भी बचा लिए। हवा में कोहली की छलांग गजब की थी जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे है।

इसी बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शानदार पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘हैलो, आइजैक न्यूटन? क्या आप एंटी ग्रैविटी फैनोमेनन के लिए फिजिक्स के एक नए नियम को डिफाइन करने में हमारी मदद कर सकते हैं?’ महिंद्रा का ये पोस्ट था कि लोग इसपर ढेरों कमेंट करने में जुट गए।

एक यूजर ने लिखा- विराट कोहली ने अकल्पनीय और अवास्तविक काम किया है।
एक अन्य ने कहा – ‘स्टेडियम से इसे लाइव देखने पर गर्व है और जिस तरह से स्टेडियम में भीड़ कोहली-कोहली का चिल्ला रही थी, वह अवास्तविक था।
एक अन्य ने लिखा है, “न्यूटन, कोहली से मिलिए, जहां फिजिक्स के लॉ का टाइम आउट हो जाता है और क्रिकेट के लॉ हावी हो जाते हैं।”

बताते चले कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया था। पहले दोनों टीमों के बीच मैच टाई हुआ। जिसके बाद दोनों टीमें सुपर ओवर में 16-16 रन ही बना सकी और यह सुपर ओवर भी टाई हो गया। लेकिन दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *