GST काउंसिल ने उन डीजल गाड़ियों पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है, जिनकी इंजन क्षमता 1500 cc और जिनकी लंबाई 4000 mm से ज्यादा नहीं है.
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में फेरबदल 22 सितंबर से लागू होंगे, लेकिन महिंद्रा ऑटो ने आज यानी 6 सितंबर से ही अपनी कार के दाम घटा दिए हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एलान किया है कि महिंद्रा एसयूवी कारों पर घटी GST का फायदा आज से ही मिलेगा. अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो, थार या कोई अन्य महिंद्रा एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी आई है. आनंद महिंद्रा ने बताया कि नई कार खरीदने पर 1.56 लाख रुपये तक की बचत होगी.
महिंद्रा ऑटो का कहना है कि ये फायदा फ्यूल बेस्ड एसयूवी पर मिलेगा. महिंद्रा की जो भी कारें GST के घटे रेट के तहत आती हैं, उन सभी कारों पर 6 सितंबर से ही नए दाम लागू हो गए हैं. कंपनी के मुताबिक, आप महिंद्रा की ऑथोराइज्ड डीलरशिप या वेबसाइट पर जाकर सस्ती कीमत का फायदा उठा सकते हैं
कितनी सस्ती हुईं Mahindra SUVs?
अब बात करते हैं कि महिंद्रा की कौन सी कार पर कितनी बचत होगी.
Mahindra Bolero/Neo: पहले 31% (GST + सेस) लगता था, अब 18% लगेगा. ये कारें 1.27 लाख तक सस्ती मिल सकती है.
Mahindra XUV3XO (पेट्रोल): पहले 29% टैक्स लगता था, अब 18% लगेगा. ये एसयूवी 1.40 लाख रुपये तक की बचत करा सकती है.
Mahindra XUV3XO (डीजल): टैक्स 31% से घटकर 18% हुआ है. अब इसकी कीमत 1.56 लाख रुपये तक घट गई है.
Mahindra Thar 2WD (डीजल): अब 31% की जगह 18% टैक्स लगेगा. इस कार पर 1.35 लाख रुपये तक घट गए.
Mahindra Thar 4WD (डीजल): पहले टैक्स 48% था, अब 40% लगेगा. इससे ये कार खरीदने पर 1.01 लाख रुपये तक का फायदा होगा.
Mahindra Scorpio Classic: टैक्स 48% से घटकर 40% हो गया है. इससे 1.01 लाख रुपये तक की बचत होगी.
Mahindra Scorpio-N: टैक्स में 48% से 40% की कटौती हुई है. ग्राहकों को 1.45 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा.
Mahindra Thar Roxx: टैक्स 48% से घटकर 40% हुआ है. इसे खरीदने पर 1.33 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है.
Mahindra XUV700: अब 48% के बजाय 40% टैक्स लगेगा. इससे XUV700 1.43 लाख रुपये तक सस्ती मिलेगी.