Report By : ICN Network
आकाश आनंद: बसपा में नेतृत्व को लेकर घमासान, मायावती के पोस्ट से नए संकेत
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक पांच पोस्ट कर अपने उत्तराधिकारी को लेकर नए संकेत दिए। उन्होंने लिखा, “कांशीराम की तरह ही मेरे जीते जी पार्टी व मूवमेंट का कोई उत्तराधिकारी तभी बनेगा, जब वह हर दुख-तकलीफ उठाकर, उसे आगे बढ़ाने में जुटा रहेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि कांशीराम ने अंबेडकर के मानवतावादी विचारों को सत्ता तक पहुंचाने के लिए अपना सबकुछ त्यागकर बसपा की स्थापना की थी। खुद को कांशीराम की शिष्या बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक संघर्ष और कुर्बानी देती रहेंगी।
मायावती के पोस्ट को आकाश आनंद के लिए चेतावनी माना जा रहा
मायावती के इस बयान को उनके भतीजे और घोषित उत्तराधिकारी आकाश आनंद के लिए चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। इससे यह भी साफ संकेत मिल रहे हैं कि अगर आकाश आनंद ने उनके तय किए गए तौर-तरीकों पर काम नहीं किया तो उनकी उत्तराधिकारी बनने की राह मुश्किल हो सकती है।