Report By : Ankshree (ICN Network)
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। भारत के इतिहास में 22 जनवरी का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। राजनेताओं से लेकर बड़े-बड़े और अनुभवी एक्टरों को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है। लेकिम इससे पहले तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेगास्टार चिरंजीवी ने प्री-रिलीज इवेंट में कहा कि फिल्म के मेकर्स हर टिकट पर 5 रुपये एक्स्ट्रा ले रहे हैं।
दरअसल, ‘हनुमान’ का प्री-रिलीज़ इवेंट रविवार को हैदराबाद में हुआ, जहां फिल्म के कलाकार और क्रू सभी थे। मेगास्टार चिरंजीवी इस इवेंट में गेस्ट थे, जहां उन्होंने यह घोषणा करते हुए कहा कि ‘हनुमान टीम को राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर एक जरूरी घोषणा करनी है। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी फिल्म के हर टिकट से 5 रुपये दान करने का फैसला किया है। मैं उनकी ओर से इस खबर की घोषणा कर रहा हूं। एक नेक निर्णय लेने के लिए हनुमान की टीम को मेरी हार्दिक बधाई।’
आपको बता दें कि ‘हनुमान’ का डायरेक्शन Prasanth Varma ने किया है। फिल्म में लीड रोल्स में तेजा सज्जा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय हैं। यह फिल्म प्रशांत का अपना खुद का देसी सुपरहीरो यूनिवर्स बनाने की कोशिश है।
इन एक्टरों को भेजा गया न्योता
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, अनुभवी एक्टर रजनीकांत को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी आमंत्रित किया गया है। उन्हें गुलदस्ते और राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया।