Report By : ICN Network (Politics)
2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। चुनाव में BJP के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष के नेताओं ने INDIA गठबंधन बना लिया है। अभी तक इस गठबंधन को लेकर चार मीटिंग भी हो चुकी है। हर एक मीटिंग में नेताओं ने यहीं संदेश देने की कोशिश करी है कि हम सब एक है लेकिन ऐसा होता नजर आ रहा है। दरअसल, इस बार पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। यहां तक कि रंजन ने ममता को लेकर ये तक कहा दिया कि ममता बनर्जी अलायंस ही नहीं चाहती हैं। वो मोदी की सेवा में लगी हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में अलायंस में सहयोगी कांग्रेस को सिर्फ दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की कोशिश की है। क्योंकि 2019 के चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्य में 43 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और 22 सीटें जीती थीं। ऐसे में टीएमसी चाहती है कि बंगाल में वो प्रमुख पार्टी है और उसे सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए।
टीएमसी के फॉर्मूले से कांग्रेस को आपत्ति
वहीं गुरुवार को टीएमसी के इस फॉर्मूले पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसको प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पता नहीं किसने ममता से भीख मांगी है। हमने तो कोई भीख नहीं मांगी। ममता खुद ही कह रही हैं कि वो गठबंधन चाहती हैं। हमें ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं। ममता तो मोदी की सेवा में लगी हुई हैं।