थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बुधवार को डायल- 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि गिझौड़ गांव में स्थित एक स्कूल के बाहर से 12वीं कक्षा की छात्रा को कार सवार ने अगवा कर लिया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तथा बुधवार की शाम को छात्रा को अगवा करने वाले मोनू यादव पुत्र मंडे यादव निवासी ग्राम बहलोलपुर में 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि छात्रा को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व भी आरोपी छात्रा को अगवा कर ले गया था।