• Wed. Feb 19th, 2025

SPORTS NEWS -ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने गर्लफ्रेंड संग की आत्महत्या की कोशिश, एक की मौत

Report By : ICN Network

दो साल पहले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को कार दुर्घटना से बचाने वाले युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया सुसाइड का प्रयास, एक की मौत

तीन साल पहले एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने वालों में रजत कुमार भी शामिल था। अब रजत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है—उसने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में 21 वर्षीय मन्नू कश्यप की मौत हो गई, जबकि 25 वर्षीय रजत को गंभीर हालत में रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्यार में बाधा बनी बिरादरी, तय कर दी गई थी लड़की की शादी

रजत और मन्नू लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार की मंजूरी नहीं मिली क्योंकि दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे। मन्नू के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, जिससे दोनों मानसिक रूप से परेशान थे। इसी तनाव के चलते उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का फैसला किया, जिसमें मन्नू की मौत हो गई, जबकि रजत की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस कर रही जांच, अब तक नहीं मिली कोई तहरीर

इस घटना को लेकर अब तक पुलिस को कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक, पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती में तीन दिन पहले यह घटना हुई। परिजनों की रजामंदी न मिलने के चलते दोनों ने यह कदम उठाया।

ऋषभ पंत की जिंदगी बचाने वाला बना खबरों में

दिसंबर 2022 में हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में ऋषभ पंत की कार दुर्घटना के दौरान, रजत और उसके गांव के साथी निशु ने बहादुरी दिखाते हुए पंत को जलती हुई कार से बाहर निकाला था और अस्पताल पहुंचाया था। इस मदद के बदले पंत ने दोनों को स्कूटी गिफ्ट की थी और बाद में एक पोस्ट के जरिए भी आभार व्यक्त किया था।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *