• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम ने दी 3.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी

ByAnkshree

Dec 25, 2025
मानेसर नगर निगम वार्ड-16 में जल्द ही विकास कार्यों की शुरुआत कराने जा रहा है। वार्ड के गांव नौरंगपुर, बड़ गुर्जर और इलाके की सोसाइटी में विकास कार्य कराए जाएंगे। वित्त एवं संविदा कमेटी में तीन करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से वार्ड में काम कराया जाएगा। दोनों ही गांवों में नालों की हालत व गांव के अंदरूनी गलियों की हालत खराब होने से गलियों में ही गंदा पानी बहता है। इस वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बड़ गुर्जर में भी यही स्थिति है।
नौरंगपुर में करोड़ोंं की लागत से बनाया गया खेल स्टेडियम की भी हालत जर्जर है। स्टेडियम की हालत खराब होने से खिलाड़ियों को परेशानी उठानी पड़ती है। गांव की सड़कों की हालत भी जर्जर हो रखी है। सड़क से दिनभर धूल उड़ती रहती है। नगर निगम मानेसर जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं से निजात दिलाने वाला है। वार्ड-16 में टाइल्स और नाले का निर्माण व नौरंगपुर में रेवेन्यू रास्ते का निर्माण, बड़ गुर्जर में श्मशान घाट, रास्तों का निर्माण कराया जाएगा। कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें व अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे, जिससे गांव के लोगों की परेशानी दूर होगी। नगर निगम मानेसर जल्द ही इलाके में विकास कार्य शुरू करेगा।

वार्ड 16 पार्षद दया राम ने बताया कि क्षेत्र में 3.10 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। एफएससीसी की बैठक में विकास कार्यों की मंजूरी मिल गई है। बड़ गुर्जर व नौरंगपुर गांव में कई समस्या थीं, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। जल्द ही इन समस्याओं का निवारण होगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )