हाल ही में ऑस्कर विजेता कंपोजर एआर रहमान ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में कहा कि उन्हें काम के मौके कम मिल रहे हैं, जिसके बाद यह चर्चा शुरू हुई। उन्होंने कहा कि ऐसा इंडस्ट्री की लीडरशिप में बदलाव की वजह से हो सकता है। उन्होंने अंदरूनी सांप्रदायिक कारणों की ओर भी इशारा किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा भेदभाव खुलकर सामने नहीं आया। अनूप जलोटा ने एआर रहमान को दी सलाह
एआर रहमान के बयान पर जवाब देते हुए अनूप जलोटा ने कहा, ‘म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान पहले हिंदू थे और बाद में उन्होंने इस्लाम अपना लिया। उसके बाद, उन्होंने बहुत काम किया और लोगों के दिलों में जगह बनाई। अगर उन्हें अब लगता है कि हमारे देश में मुसलमान होने की वजह से उनको फिल्में नहीं मिल रहीं, तो वह फिर से हिंदू हो जाएं। हिंदू धर्म में कंवर्ट होने से उन्हें फिर से फिल्में मिलना शुरू हो जाएंगी। यही तो उनका मतलब है। मेरा सुझाव है कि वह हिंदू हो जाएं फिर कोशिश करें कि उनको फिर से फिल्में मिलती हैं कि नहीं।’ सेलेब्स ने किया कमेंट
कई दूसरे सेलेब्स ने रहमान की बातों पर प्रतिक्रिया दी थी। अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रहमान के बयान की आलोचना की थी। सिंगर शान ने भी रहमान के बयान पर कहा था कि कलाकारों के काम का धर्म से कोई मतलब नहीं है रहमान ने शेयर किया वीडियो
अपने बयान पर आलोचना होने के बाद एआर रहमान ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। इसके अलावा उन्होंने भारत में कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होने पर आभार जताया था। इस वीडियो के बाद परेश रावल उनके सपोर्ट में आए थे।

