नोएडा| सपा नोएडा महानगर संगठन, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में ,नोएडा के गांवों व शहर के लोगों की सड़क, सीवर,नाली, सफाई पानी, सुरक्षा ,धारा 10 की नोटिस, 7x में रहने वाले वाले लोगों की समस्या, किसानों की समस्याएं ,कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों की समस्या व अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिलने की मांग कर रहे थे। शासन प्रशासन के द्वारा उनको मिलने से रोक दिया गया और नोएडा महानगर संगठन के नेताओं को नजर बंद कर दिया गया ।जिससे रोष होकर होकर नोएडा महानगर संगठन कई नता सेक्टर 51 के सामने धरने पर बैठ गए। उसके उपरांत एसीपी फर्स्ट एसीपी थर्ड के द्वारा महानगर संगठन का ज्ञापन लिया गया और उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही गई। और 7 दिन के अंदर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिलवाने की बात कही गई।इस दौरान सपा नोएडा महानगर संगठन के नेताओं का पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई।
महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा की नोएडा महानगर संगठन के द्वारा कई बार नोएडा की गांव व शहर की समस्याओं को लेकर नोएडा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर नोएडा के लोगों के समस्याओं का जल्द समाधान नोएडा प्राधिकरण के द्वारा नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी इसके लिए बड़ा आंदोलन करने जा रही है।
उपस्थित मुख्य लोगों में महासचिव विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, प्रदेश सचिव मनोज चौहान, मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव, रामवीर यादव, भीष्म यादव , महकार तंवर,बाबूलाल बंसल, शालिनी खारी, रानी मुखर्जी, राम सहेली, बबली शर्मा, टीटू यादव, तनवीर हुसैन, मोहित यादव, साहिल चौधरी, सतवीर यादव, रोहित यादव, बिल्लू सैफी, सुरेंद्र कुमार,ज्ञानेंद्र यादव, नरेश कुमार, दीपक कुमार,शिव कुमार यादव, संदीप चौधरी, नेहा पांडे, मयंक कुमार लाल, विश्वास, सुरेंद्र कुमार, साहिल चौधरी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।