सिरसा गांव निवासी विपिन ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी निक्की पायला को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी
निक्की पायला को पति विपिन भाटी और ससुराल के लोगों ने बुरी तरह से मारपीट के बाद आग लगाकर मार डाला। मर्डर केस के बाद से ससुराल वाले घर में ताला लटका है। गांव वालों ने आरोपी पति विपिन भाटी के परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया है। वहीं निक्की के रूपवास गांव के लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया.
ग्रेटर नोएडा में निक्की पायला हत्याकांड के मुख्य आरोपी उसके पति विपिन भाटी को आज पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। हिरासत में लिए जाने के बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था, जब पुलिस से मुठभेड़ हुई।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि सिरसा गांव के पास पुलिस ने उसे गोली मारी, जो उसके पैर में लगी। इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर अपनी पत्नी निक्की पायला की हत्या का आरोप है।