Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर में एक हैरान करने वाला ई मेल किया गया जिसने कानपुर शहर की पुलिस और स्कूलों को डरा दिया ,कानपुर के लगभग दस निजी स्कूलों को एक मेल किया आया जिसमे कानपुर में बने लगभग दस प्राइवेट स्कूलों को रडार पर लेने ले बात सामने आई साथ ही इन सभी स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी भी दी गई है जिसके बाद पुलिस और स्कूल प्रबंधन दहशत में है। स्कूलों को बम से उड़ाने के मेल ने स्कूल प्रबंधन और पुलिस को दहशत में कर दिया है जिसको लेकर अब स्कूल प्रबंधन स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी को गौर से खंगाल रहा है इसके साथ ही बच्चों और अभिभावकों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है परिजन भी अपने बच्चों को स्कूल से जल्द घर लेनाने के लिए स्कूल पहुंच गए है ये खबर जंगल में आग की तरह फैली हुई है वहीं कानपुर पुलिस भी इस मेल को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट हो गई है जिसके चलते कानपुर अपर पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र ने बताया की लोगों को डरने की जरूरत नही है सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और स्कूल में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और स्कूल प्रबंधन से चर्चा भींकर रहे हों इसके साथ ही शहर में ऐसी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है इसके साथ ही अधिकारी ने ये भी बताया की इस मेल की जांच साइबर सेल के माध्यम से कराई जा रही है इस मेलमको लेकर इस बात की भी पड़ताल की जा रही है की आखिर ये धमकी भरी मेल कहा से भेजी गई है और इसके पीछे किस संगठन का या किसका हाथ है फिलहाल शहर में दहशत का माहौल है और पुलिस जांच में जुट गई है।