• Sun. Aug 10th, 2025

अगस्त में इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, रेलवे ने जारी की लिस्ट

अगस्त और सितंबर महीने में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो जान लीजिए कि कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रैक रखरखाव और तकनीकी कार्यों के कारण कई ट्रेन सेवाएं बाधित होंगी। सबसे अधिक प्रभाव चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले मार्गों पर पड़ेगा।

ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। ना कितनों की नौकरी रेलवे पर टिकी हुई है और ट्रेन के संचालन में कोई दिक्कत हो जाए तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। यदि आप अपने परिवार के साथ अगस्त और सितंबर महीने में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन में सफर करने वाले हैं, तो जान लीजिए कि कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रैक रखरखाव और तकनीकी कार्यों के कारण कई ट्रेन सेवाएं बाधित होंगी। सबसे अधिक प्रभाव चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले मार्गों पर पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों से स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन की परिचालन स्थिति की पुष्टि करने का आग्रह किया है।

पूरी तरह से रद्द ट्रेनें

18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस (18 अगस्त – 10 सितंबर)17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (26 अगस्त, 9 सितंबर)17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस (29 अगस्त, 12 सितंबर)18523 विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस (27 अगस्त, 31 अगस्त, 7 सितंबर, 10 सितंबर)18524 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (28 अगस्त, 1 सितंबर, 8 सितंबर, 11 सितंबर)17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (28 अगस्त)17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (31 अगस्त)07051, 07052, 07005, 07006 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल (30 अगस्त – 4 सितंबर)18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (7 सितंबर)18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (9 सितंबर)13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (6 सितंबर)13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (8 सितंबर)15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस (8 सितंबर)15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (9 सितंबर)रेलवे की तरफ से प्रभावित मार्गों के यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले ट्रेन के लाइव अपडेट देखने की सलाह की बात कही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *