• Thu. Mar 13th, 2025

‘मार्को’ OTT पर रिलीज हुई, 2024 की खतरनाक फिल्म, जिसे ‘एनिमल’ का बाप बताया गया

Report By : ICN Network
उन्‍नी मुकुंदन की फिल्‍म ‘मार्को’ जब थ‍िएटर में रिलीज हुई, तो खूब शोर मचा। 30 करोड़ के बजट में बनी यह मलयालम फिल्‍म ब्‍लॉकस्‍टर बनी। इसे भारत की सबसे वॉयलेंट फ‍िल्‍म बताया गया। अब यह फिल्‍म OTT पर र‍िलीज हो रही है। हालांकि, ह‍िंदी के दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा

2024 में मलयालम सिनेमा की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसने एक्शन और खूनी खेल के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया। उन्नी मुकुंदन की ‘मार्को’ को ‘भारत की सबसे हिंसक फिल्म’ का दर्जा मिला है। यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों द्वारा बेहद सराही गई। हनीफ अदेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60.27 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 102.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि इसका बजट मात्र 30 करोड़ रुपये था। ‘मार्को’ एक बॉक्‍स ऑफिस हिट साबित हुई और अब यह फिल्म OTT पर रिलीज होने जा रही है।

‘मार्को’ दरअसल 2019 की फिल्म ‘मिखाइल’ का स्टैंडअलोन स्पिनऑफ है, हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी में कोई सीधा संबंध नहीं है। फिर भी, ‘मिखाइल’ के कुछ पात्रों को ‘मार्को’ में उसी रूप में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी मार्को और अडात परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो केरल के गोल्ड माफिया पर राज करता है।

अब, ‘मार्को’ की OTT रिलीज की घोषणा हो चुकी है, और यह फिल्म Sony LIV पर स्ट्रीम होगी। OTT प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी, जिसमें लिखा था, “मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर आ रही है! मार्को के साथ बेहतरीन एड्रेनालाईन रश के लिए तैयार हो जाइए, 14 फरवरी को Sony LIV पर इसकी स्ट्रीमिंग होगी।” हालांकि, हिंदी दर्शकों के लिए यह फिल्म सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध होगी, क्योंकि फिलहाल इसका हिंदी वर्जन OTT पर नहीं आएगा। दर्शकों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म मलयालम के साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में स्ट्रीम होगी।

फिल्म की कास्ट की बात करें तो उन्नी मुकुंदन ने मार्को का मुख्य किरदार निभाया है, और उनके साथ सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यु एस थिलकन, कबीर दुहान सिंह, एंसन पॉल और युक्ति थरेजा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत रवि बसरूर ने तैयार किया है।

‘मार्को’ को लेकर कुछ आलोचनाएं भी हुईं, खासकर फिल्म में दिखाए गए हिंसक सीन को लेकर। इस पर डायरेक्टर हनीफ अदेनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी, और इसे कन्नड़ फिल्म KGF फ्रेंचाइजी से जोड़ा। उन्होंने कहा, “यह फिल्म केवल मनोरंजन के लिए है और इसका उद्देश्य किसी को प्रभावित करना नहीं है।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *