• Tue. Mar 11th, 2025

फतेहपुर में कल योगी और अखिलेश सहित मायावती करेंगी जनसभा, फतेहपुर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर

Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर जिले के 16 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन कड़ी सुरक्षा ब्यवथाओ के बीच VIP प्रोटोकॉल को मेंटेन करने में लगा हुआ है ।

जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कल 2 बजे बिंदकी विधानसभा के जोनिहा स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेजके मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती खागा स्थित नवीन सब्जी मंडी में जनसभा को संबोधित 12.30 पर जनसभा को संबोधित करेंगे। VIP नेताओ की जनसभा को देखते हुए कड़ी सुरक्षा ब्यबस्था के बीच जनसभा स्थल में जाने वाले लोगो को दिक्कत न हो उसका विशेष ख्याल रखा जायेगा । वहीं जिला प्रशासन ने मुख्यमन्त्री की जनसभा को देखते हुए ललौली से बिंदकी मार्ग बंद रहेगा । प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर 2 प्लाटून PAC बल और CRPF के जवानों की टोली लगी है पुलिस अधीक्षक ने जनसभाओं में आने वाली भीड़ को कार्यक्रम स्थल तक बैरिकेटिंग लगा कर कंट्रोल किया जाएगा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *