• Sun. Feb 23rd, 2025

कानपुर में मायावती ने की जनसभा ,बोली बीजेपी के लोग फ्री राशन के नाम पर वोट मांग रहें है

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

मायावती ने शुक्रवार को कानपुर के रमईपुर मगरासा ग्राउंड में जनसभा की। उन्होंने कहा-लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी का किसी से कोई गठबंधन नहीं हुआ है। अकेले ही चुनाव मैदान में उतरी है। BJP सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हुआ। मेरी सरकार आई तो मुस्लिमों का खास ध्यान रखा जाएगा। निष्पक्ष चुनाव हुआ तो BJP सत्ता में नहीं आएगी।

पूर्व में केंद्र में रही कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण बाहर हुई। अब वही काम भाजपा कर रही है। ये लोग जातिवाद सांप्रदायिक माहौल बना रहे हैं। अब ये भी केंद्र में वापस नहीं आएंगे। हमारी सरकार आई, तो मुसलमानों का खास ध्यान दिया जाएगा।

फ्री फायर हुआ चुनाव, तो BJP का आना मुश्किल मायावती ने कहा-यदियह चुनाव फ्री फायर हुआ, तो बीजेपी को इसमें मुंह की खानी पड़ेगी। अब नाटक और जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली है। बीजेपी ने
पूंजीवादियों को लाभ दिया है। अब उन्हें बचाने में लगी है, जिसका खुलासा इलेक्टोरल बॉन्ड से हुआ है।
बसपा पार्टी को छोड़कर सभी दलों को पूंजी पतियों ने चंदा दिया है। बसपा ने अपनी मेंबरशिप, मेरे जन्मदिन में फंड
मेहनत से इकट्ठा किया है। उद्योगपतियों को टिकट देने पर
हमारी सरकार विश्वास नहीं रखती है।

मायावती ने कहा-राज्यसभा और विधानसभा में भी हमारी पार्टी ने आम लोगों को भेजा है, बाकी की पार्टियों ने पूंजीपतियों को भेजने का काम किया है। इलेक्टोरल बॉन्ड खुलने के बाद अडानी अंबानी एक दूसरे पर पैसा लेने का आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस की तरह ही बीजेपी की सरकार ने भी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पूंजीवादी सोच के चलते दलित, पिछड़े, आदिवासी, मुसलमान का विकास नहीं किया गया है। सरकारी नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण का कोटा को भी पूरा नहीं किया गया।

सपा सरकार ने इसे पूरी तरह से खत्म करने का काम किया था, जब राज्यसभा में इसका विरोध किया तो कांग्रेस के साथ मिलकर सपा ने बिल को पास नहीं होने दिया।

मायावती ने मंच से कहा- जब चुनाव आता है तो बीजेपी के लोग गांव-गांव जाकर कहते हैं कि भाजपा ने आपको फ्री राशन दिया है। बीजेपी का नमक खाया है आप लोगों ने, इसलिए उसके बदले में आप बीजेपी को वोट करें।
आज जनता को बताना चाहेंगे कि यह राशन फ्री में नहीं दिया गया है बल्कि आपके टैक्स से ही आपको राशन दिया जा रहा है। इसलिए आपने बीजेपी का नमक नहीं खाया है। हमारी सरकार आएगी तो गरीबों का विशेष ध्यान देगी। बेरोजगारी, महंगाई को दूर करने पर काम किया जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *