• Thu. Apr 17th, 2025

दूसरी पार्टी से मिला प्रस्ताव, अकाश आनंद पर मायावती की प्रतिक्रिया – चेतावनी जारी

Report By : ICN Network

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता उदित राज पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें ‘बड़बोला’ करार दिया। दरअसल, उदित राज ने हाल ही में अपने बयान में बसपा से निष्कासित आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने बिना नाम लिए उदित राज को कड़ी चेतावनी दी और जनता से सतर्क रहने की अपील की।

कांग्रेस नेता उदित राज ने हाल ही में बसपा प्रमुख मायावती पर बहुजन आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अब मायावती का “गला घोंटने” का समय आ गया है। इस बयान पर बसपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, वहीं आकाश आनंद ने उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की

इसी बीच, 3 मार्च को मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा से निष्कासित कर दिया। इससे दो दिन पहले ही उदित राज ने आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था और यहां तक कि उन्हें राहुल गांधी से मिलवाने की पेशकश भी की थी।

उदित राज के विवादित बयान के बाद, बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि बहुजन समाज के हितों के प्रति समर्पित सामाजिक संगठनों ने कांग्रेस के एक “बड़बोले और बिगड़ैल” नेता द्वारा पार्टी और उसके आयरन लेडी नेतृत्व के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा कर अपनी जागरूकता दिखाई है। साथ ही, मायावती ने जनता से भी ऐसे बयानों और व्यक्तियों से सावधान रहने की अपील की।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *