• Sun. Jan 25th, 2026

गुरुग्राम: मेयर और विधायक ने वार्ड-29 में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया

मेयर और विधायक ने वार्ड-29 में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक मुकेश शर्मा ने 4/8 मरला क्षेत्र में स्थित 6 पार्कों के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। इन पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं के उन्नयन से स्थानीय निवासियों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा। इसके साथ ही लक्ष्मी गार्डन क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने व आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मेयर राजरानी मल्होत्रा, पार्षद ऊषा वर्मा व जितेंद्र वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )