• Fri. Feb 7th, 2025

कानपुर में मेयर ने बुलडोजर चलवाया, सपा पार्षद ने एक दिन की मोहलत मांगी

Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे एक बार फिर बुलडोजर लेकर बाबू पुरवा के बगाही ईदगाह इलाके में अवैध बस्तियों को हटाने पहुंचीं। मेयर ने बाकरगंज चौराहा से लेकर बगाही तक के क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवाया। इस दौरान ईदगाह मैदान में शादी समारोह के लिए लगे टेंट को देखकर मेयर का गुस्सा भड़क गया, और उन्होंने तत्काल उसे हटाने का आदेश दिया।

समाजवादी पार्टी के पार्षद अकील शानू ने इस आदेश के बाद मेयर से विनती करते हुए एक दिन का समय मांगा, ताकि टेंट को हटाने के लिए कुछ व्यवस्था की जा सके। पार्षद ने हाथ जोड़कर अपनी बात रखी, जिससे मेयर का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने एक दिन का समय दे दिया। इस घटना के बाद सपा पार्षद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह मेयर से एक दिन की मोहलत की गुजारिश करते नजर आ रहे हैं।

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने अवैध बस्तियों को हटाने का कार्य लगातार जारी रखा है। उनका यह अभियान कानपुर साउथ के बाबू पुरवा के बगाही क्षेत्र में भी सक्रिय था, जहां उन्होंने बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माणों को हटाया। हालांकि, ईदगाह क्षेत्र में लगे टेंट को हटाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, और सपा पार्षद की विनती के बाद मेयर ने एक दिन का समय दे दिया

दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान सपा के विधायक हसन रूमी का कार्यालय भी ईदगाह इलाके में स्थित था, लेकिन मेयर की नजर वहां नहीं पड़ी। इस पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब अवैध निर्माण हटाए जा रहे थे, तो विधायक के कार्यालय को क्यों नहीं हटाया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने शहर में चर्चा का विषय बना लिया है और वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला और भी सुर्खियों में आ गया है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *