• Sun. Jan 11th, 2026

हाईकोर्ट बेंच आंदोलन: 17 दिसंबर को मेरठ बंद, व्यापारियों ने प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान

मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर जारी आंदोलन को अब व्यापारिक संगठनों का खुलकर समर्थन मिलने लगा है। आंदोलन के तहत 17 दिसंबर को प्रस्तावित मेरठ बंद के दौरान शहर के बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। व्यापारियों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को सस्ता, सुलभ और त्वरित न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट बेंच की स्थापना बेहद जरूरी है।

बंद के समर्थन में शारदा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शारदा रोड व्यापार मंडल की बैठक हुई। संगठन के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने स्पष्ट किया कि 17 दिसंबर को बाजार पूरी तरह बंद रहेगा और अधिवक्ताओं के आंदोलन को पूरा समर्थन दिया जाएगा।

वहीं किला रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने अपने पदाधिकारियों के साथ कचहरी स्थित मेरठ बार एसोसिएशन कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष संजय शर्मा और महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को सस्ता और आसान न्याय मिलना चाहिए, जिसके लिए हाईकोर्ट बेंच की स्थापना जरूरी है। इस दौरान दिनेश सिंह, विक्रम सिंह, डॉ. मनोज कुमार, मनीष रस्तौगी, अश्वनी कांबोज और राहुल वर्मा भी मौजूद रहे।

उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ ने भी आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया। व्यापारी नेता अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच बनने से आम जनता को न्याय पाने में बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर अशोक भाटिया, ललित जिंदल, विवेक रस्तौगी, समीर कोहली और अनिल उपस्थित रहे।

भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज भारत ने भी संघर्ष समिति द्वारा घोषित 17 दिसंबर के मेरठ बंद का समर्थन किया है। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश टंडन ने कहा कि पश्चिमी यूपी की जनता के लिए अब हाईकोर्ट बेंच की जरूरत बेहद अहम हो गई है। राष्ट्रीय संचालक महेश टांक, प्रदेश प्रभारी वीर मोनिंदर सूद और वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र वैद ने भी आंदोलन को पूरा समर्थन देने की घोषणा की।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *