• Sun. Mar 16th, 2025

मुंबई: आज मध्य रेलवे की मेन और हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक, लोकल ट्रेन टाइम टेबल चेक करके जाएं

Report By : ICN Network

मुंबई: आज, रविवार को मरम्मत और रख-रखाव के लिए मध्य रेलवे की मेनलाइन और हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान सीएसएमटी-वाशी सेक्शन पर विशेष लोकल ट्रेनें चलेंगी, और ठाणे-वाशी/नेरुल के बीच ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। साथ ही बेलापुर/नेरुल और उरण स्टेशनों के बीच पोर्ट लाइन सेवाएं भी जारी रहेंगी।

मेनलाइन: ठाणे और कल्याण के बीच अप और डाउन फास्ट लाइन सुबह 10:40 बजे से दोपहर 3:40 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान सीएसएमटी मुंबई से सुबह 09:34 बजे से दोपहर 03:03 बजे तक छूटने वाली डाउन फास्ट/सेमी-फास्ट लोकल ट्रेनों को ठाणे और कल्याण के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। कल्याण से अप फास्ट/सेमी-फास्ट ट्रेनों को भी स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। सीएसएमटी/दादर से मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को 5वीं लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, और अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को 6वीं लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा।

हार्बर लाइन: पनवेल-वाशी के बीच अप और डाउन हार्बर लाइन सुबह 11:05 बजे से शाम 4:05 बजे तक बंद रहेगी (नेरुल/ बेलापुर-उरण पोर्ट लाइन को छोड़कर)। पनवेल से अप हार्बर और डाउन हार्बर लाइन की सेवाएं और ट्रांस-हार्बर लाइन की सेवाएं भी निलंबित रहेंगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *