• Thu. Jan 29th, 2026

Noida: यीडा में 8253 करोड़ का मेगा निवेश, युवाओं के लिए होगी नौकरियों की भरमार

यमुना प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र की तस्वीर अब तेजी से बदलने जा रही है. सोलर पी-6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यहां 8253 करोड़ रुपये का मेगा निवेश करने जा रही है. इस महत्वाकांक्षी सोलर प्रोजेक्ट से 2500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है, जिससे न केवल क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए भी सुनहरा अवसर खुलेगा

दो सौ एकड़ जमीन पर बनेगा सोलर प्लांटइन्वेस्ट यूपी ने कंपनी के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी कर दिया है. यीडा के सेक्टर-8 में कंपनी को 200 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी. यहां पर सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल और सोलर पैनल का निर्माण किया जाएगा.

यूपी में औद्योगिक विकास को मिलेगा बल
यीडा ओएसडी और निवेश सेल के नोडल अधिकारी ने बताया कि सोलर पी-6 कंपनी ने यीडा क्षेत्र में निवेश के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया था. प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )