नोएडा। विद्युत निगम द्वारा हर बिजली ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाए जाएंगे। फिर ट्रांसफार्मर के मीटर और उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं के मीटरों की रीडिंग की समीक्षा की जाएगी। फिर ट्रांसफार्मर और उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं के मीटरों की यूनिट में अधिक अंतर आने पर विद्युत निगम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, जिले में देहात और शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति लिए 24 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर लगे हुए। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 10 केवीए से लेकर 650 केवीए तक के ट्रांसफार्मर लगे हुए है। विद्युत निगम ने अभी इन सभी ट्रांसफार्मर पर बिजली मीटर लगाने का निर्णय लिया है। इनपर मीटरों की हर महीने यूनिट भी दर्ज की जाएगी।
इसके साथ ही उस ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं के मीटरों की भी यूनिट दर्ज की जाएगी। फिर दोनों मीटरों की यूनिट की समीक्षा की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि ट्रांसफार्मर से जितनी यूनिट बिजली भेजी गई है क्या उनकी यूनिट बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों में आ रही है या नहीं।