Report By: ICN Network
महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की कोकण बोर्ड लॉटरी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि से करीब 11 दिन पहले ही उपलब्ध घरों की तुलना में 18 गुना अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।
इस लॉटरी में ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण, डोंबिवली, टिटवाला और मीरा रोड के घर शामिल किए गए हैं। पिछली बार फरवरी 2025 में आयोजित लॉटरी में 2147 घरों के लिए 24,911 लोगों ने आवेदन किया था। लेकिन इस बार का रिस्पॉन्स देखते हुए अनुमान है कि आवेदकों की संख्या लाख के करीब पहुंच सकती है।
इच्छुक आवेदक 28 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डिपॉजिट मनी जमा करा सकते हैं। वहीं, लॉटरी का ड्रॉ 18 सितंबर को ऑनलाइन घोषित किया जाएगा।