पुणे: शहर में काम करने वाले लाखों लोगों का अपना घर होने का सपना अक्सर महंगा साबित होता है। ऐसे में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की स्कीम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होती है। मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर जैसे शहरों में यह स्कीम काफी सफल रही है। अब पुणे में तैयार 4186 फ्लैट्स को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है—म्हाडा ने आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इन घरों के लिए 30 नवंबर तक अप्लाई किया जा सकता है।
4186 फ्लैट्स के लिए अब तक 1,82,781 आवेदन मिल चुके हैं, जिनमें से 1,33,885 आवेदकों ने डिपॉजिट भी जमा कर दिया है। भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए और दस्तावेज़ सत्यापन में आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए म्हाडा ने आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पुणे हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड ने पिंपरी-चिंचवड़, पीएमआरडीए, सोलापुर, कोल्हापुर और सांगली जिलों में विभिन्न हाउसिंग स्कीमों के लिए लॉटरी की घोषणा की है।
अब इन फ्लैट्स के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 कर दी गई है। इससे उन लोगों को बड़ा मौका मिला है, जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। लॉटरी ड्रॉ 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा।
डिपॉजिट राशि जमा करने की अंतिम तारीख 1 दिसंबर 2025 तय की गई है, जिसे संबंधित बैंक के ऑफिस टाइम तक RTGS या NEFT से जमा करना होगा। कई आवेदकों को तकनीकी दिक्कतों और डॉक्यूमेंट्स तैयार न होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही थी, जिसके चलते उन्होंने समय बढ़ाने की मांग की थी। लोगों की सुविधा को देखते हुए म्हाडा ने डेडलाइन बढ़ा दी है।
लॉटरी का नया शेड्यूल म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।